मैथिल प्रभाः- आगरा से पं0 ब्रजमोहन झा के संपादकत्व में सन् 1940 ई0 से ‘‘जीवन प्रभा’’ का संचालन हुआ जो सन् 1950 ई0 तक चलता रहा।
मैथिल विप्रः- सन् 1943 ई0 में पं0 फूलचन्द्र मिश्र के निर्देशन में अलीगढ़ से ‘‘मैथिल विप्र’’ का प्रकाशन हुआ, किन्तु वह पत्र अधिक स्थायी न हुआ।
मैथिल संदेशः- अलीगढ़ से पिछले दो दशकों में कई पत्र निकले, किन्तु वे स्थायी रूप से प्रकाशित न हो सके। श्री चतुर बिहारी लाल जी ने सन् 1960 ई0 में ‘‘मैथिल संदेश’’ नामक मासिक पत्र का प्रकाशन आरम्भ किया था, किन्तु उसके सम्पादक से मतभेद हो जाने से वह पत्रिका भी अधिक समय तक प्रकाशित न हो सकी।
ब्रह्मानन्द आदेशः- प्रधान सम्पादक सेवाराम शर्मा हैं, इसका प्रकाशन श्री ब्रह्मनंद क्रान्तिकारी परिषद अलीगढ द्वारा किया जाता है।