मैथिल ब्राह्मण समाज के हित चिन्तक
मैथिल ब्राह्मणों की संस्कृति एवं गोत्र प्रवर आदि के प्रति श्रद्धावान व उनका अनुसरण करने के प्रति प्रयासरत (कुछ अपवाद छोड़कर) मैथिल ब्राह्मण परिवार में जन्म लेने वाला व्यक्ति मैथिल ब्राह्मण कहने का अधिकारी है, चाहे वह कहीं जन्मा हो, कोई भी पूजा पद्वति अपनाता हो। वह हमारे संगठन का स्वाभाविक सदस्य है। लेकिन मैथिल ब्राह्मण समाज के हित की चिन्ता (तन, मन, धन) करने वाला मैथिल ब्राह्मण बन्धु संस्था का हित-चिन्त कहलाता है। यदि आप भी अपने को मैथिल ब्राह्मण समाज का हितचिन्तक समझते हैं तो हमारी इस बेवसाइट पर आपका स्वागत है। आप अपना चित्र व वंश परिचय बेवसाइट पर अंकित करा सकते हैं। आप इस हेतु निर्धारित फार्म को पूर्ण भरकर अपना फोटो सहित हमें व्हॉटसअप कर दें, हम इतिहास विदों से आपका वंश परिचय तैयार कर बेवसाइट पर प्रकाशित करा देंगे। फार्म में निर्धारित बिन्दुओं के अतिरिक्त मैथिल ब्राह्मण समाज व अन्यान्य क्षेत्र भी आपकी विशेष सेवा में हैं तो उसकी वीडियो/विवरण फार्म के साथ संलग्न करें। चित्रों का प्रकाशन जिलांशः होगा, अतः अपने जिले को लिंक करें।
अलीगढ़ बुलन्दशहर हाथरस एटा आगरा मथुरा
दिल्ली अजमेर जयपुर अन्य